Link for Application Of Examination.
http://dgms.sifyitest.com/
नए उम्मीदवार के पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करेंApplication for First class & Second class Managers' Examination
पुराने उम्मीदवार के पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें
प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी प्रबंधक की परीक्षा के लिए आवेदन
Important Events महत्वपूर्ण तिथियां | Dates तारीख |
---|---|
Commencement of on-line registration of application आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया का आरंभ | 25/05/2015 |
Closure of registration पंजीकरण का समापन | 24/07/2015 (UP TO 5:00PM) (शाम को 5:00 बजे तक) . |
Closure for editing application details आवेदन के विवरण संपादित करने का समापन | 24/07/2015 (UP TO 5:00PM) (शाम को 5:00 बजे तक) . |
Last date for printing application आवेदन मुद्रित करने की अंतिम तारीख | 24/07/2015 (UP TO 5:00PM) (शाम को 5:00 बजे तक) . |
SUBMISSION OF PRINTOUT OF THE FILLED APPLICATION FORM, ALONG WITH REQUIRED DOCUMENTS AND FEE AT DGMS OFFICE IS 24/07/2015 (UP TO 5:00PM). भरे हुए आवेदन फार्म की मुद्रित प्रति के साथ अपेक्षित दस्तावेज तथा फीस डीजीएमएस कार्यालय में प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 24/07/2015 (शाम को 5:00 बजे तक) है। | |
Date of Examinations: from 26 to 30 September 2015 परीक्षा की तारीख: 26 से 30 सितंबर 2015 |
For any queries regarding registration kindly email to : dgms@sifyitest.com / Toll free no. - 1800 419 2929 (10:00 AM TO 6:00 PM).
पंजीकरण से संबंधित किसी भी पूछताछ के लिए कृपया: dgms@sifyitest.com पर ईमेल करें / Toll free no. - 1800 419 2929 (10:00 AM TO 6:00 PM).
Disclaimer अस्वीकरण
On-Line Application validation rules are designed based on the Advertisement requirement. Candidates are advised to read the advertisement carefully and refer "How to Apply" & "FAQ" pages on the main page. Application submitted through On-Line form does not imply that candidate has fulfilled all the criteria given in the advertisement and Application is subject to subsequent scrutiny and the application can be rejected if found to be ineligible at any point of time.
ऑनलाइन आवेदन के वैधीकरण नियम विज्ञापन की अपेक्षा के आधार पर डिज़ाइन किए गए हैं। उममीदवारों को विज्ञापन ध्यान से पढ़ने और मुख्य पृष्ठ पर "आवेदन कैसे करना है" और "अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न" पृषृठों का संदर्भ ग्रहण करने के लिए सूचित किया जाता है। ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन भरने का यह अर्थ नहीं है कि उम्मीदवार ने विज्ञापन में दिए सभी मानदंड पूर्ण कर लिए हैं और आवेदन उत्तरवर्ती जांच के अध्यधीन है तथा किसी भी समय अयोग्य पाए जाने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन के वैधीकरण नियम विज्ञापन की अपेक्षा के आधार पर डिज़ाइन किए गए हैं। उममीदवारों को विज्ञापन ध्यान से पढ़ने और मुख्य पृष्ठ पर "आवेदन कैसे करना है" और "अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न" पृषृठों का संदर्भ ग्रहण करने के लिए सूचित किया जाता है। ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन भरने का यह अर्थ नहीं है कि उम्मीदवार ने विज्ञापन में दिए सभी मानदंड पूर्ण कर लिए हैं और आवेदन उत्तरवर्ती जांच के अध्यधीन है तथा किसी भी समय अयोग्य पाए जाने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है।
_______________________________________________________________________________________________________________
आवेदन कैसे करना है
के लिए विस्तृत दिशानिर्देश/प्रक्रियाएं
- आवेदन का पंजीकरण
- फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन और अपलोड करें
- सहायक दस्तावेज: स्कैन और अपलोड करें (वैकल्पिक)
- सहायक दस्तावेजों और शुल्क के साथ आवेदन भेजना
उम्मीदवार सिर्फ 25.05.2015 से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और किसी अन्य माध्यम से किए गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को:
(i) | यह सुनिश्चित करते हुए अपना फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करना चाहिए कि फोटो और हस्ताक्षर दोनों फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन और अपलोड करने से संबंधित दिशानिर्देश के अंतर्गत दिए गए अनुसार आवश्यक विनिर्देशों के अनुरूप है। |
(ii) | एक वैध व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर रखना चाहिए, जिन्हें इस प्रक्रिया के पूरा होने तक सक्रिय रखना चाहिए। बैंक पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से परीक्षा इत्यादि के लिए कॉल लेटर भेज सकता है। यदि किसी उम्मीदवार के पास कोई वैध व्यक्तिगत ईमेल आईडी न हो तो वह ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपना नया ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर तैयार/प्राप्त कर सकता है और उसे उस ईमेल अकाउंट और मोबाइल नंबर को बरक़रार रखना चाहिए। |
(iii) | आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क (गैर वापसी योग्य) शुल्क का भुगतान: (i) प्रथम श्रेणी प्रबंधक की परीक्षा: रु. 100/- (ii) द्वितीय श्रेणी प्रबंधक की परीक्षा: रु. 75/- सभी डीजीएमएस को धनबाद में देय बैंक ड्राफ्ट/भारतीय पोस्टल ऑर्डर द्वारा। |
A. आवेदन का पंजीकरण:
आवेदन प्रक्रिया::
1. | उम्मीदवारों को डीजीएमएस की वेबसाइट http://dgms.gov.in/ में जाकर विकल्प "ऑनलाइन आवेदन करें" ("APPLY ONLINE") पर क्लिक करना पड़ता है जिसके परिणामस्वरूप एक नया स्क्रीन खुलेगा। |
2. | आवेदन का पंजीकरण कराने के लिए, प्रथम श्रेणी / द्वितीय श्रेणी की परीक्षाओं के लिए नए आवेदकों के लिए टैब "नए पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें" ("CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION") का चयन करें और नाम, संपर्क विवरण और ईमेल आईडी प्रविष्ट करें। सिस्टम द्वारा एक कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड उत्पन्न होगा और स्क्रीन पर दिखाई देगा। उम्मीदवार को उस कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड को नोट कर लेना चाहिए। कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड की सूचना वाला एक ईमेल और एसएमएस भी भेजा जाएगा। यदि उम्मीदवार डीजीएमएस की प्रथम श्रेणी / द्वितीय श्रेणी की परीक्षाओं में पहले ही बैठ चुका है तो आप डीजीएमएस के पास सबमिट किए गए या उसके पास उपलब्ध सभी डेटा को लोड करने के लिए "मौजूदा उपयोगकर्ता पंजीकरण" ("Existing User Registration") का इस्तेमाल कर सकते हैं। |
बुनियादी जानकारी | |
बुनियादी | |
प्रमाणन विवरण | |
योग्यता/अनुभव | |
योजना का विवरण | |
संलग्न सामग्रियां | |
3. | यदि उम्मीदवार एक बार में आवेदन पत्र को भरने में असमर्थ हो तो वह "सेव करें और आगे बढ़ें" ("SAVE AND NEXT") टैब का चयन करके पहले से प्रविष्ट किए गए डेटा को सेव कर सकता/सकती है। ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने से पहले, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरे गए विवरणों को सत्यापित करने और जरूरत पड़ने पर उन्हें संशोधित करने के लिए "सेव करें और आगे बढ़ें" ("SAVE AND NEXT") सुविधा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। नेत्रहीन उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना चाहिए और आखिरी बार सबमिट करने से पहले भरे गए विवरणों की सटीकता को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सत्यापित कर लेना चाहिए या सत्यापित करवा लेना चाहिए। |
4. | उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन में विवरणों को खुद भरें और भरे गए विवरणों को खुद सत्यापित कर लें क्योंकि "अंतिम प्रस्तुति" ("FINAL SUBMIT") बटन पर क्लिक करने के बाद कोई परिवर्तन संभव नहीं होगा या स्वीकार नहीं किया जाएगा। |
5. | आवेदन में उम्मीदवार और उसके पिता/पति इत्यादि के नाम की वर्तनी सही-सही लिखनी चाहिए जैसा वह प्रमाणपत्रों / अंकपत्रों में दिखाई देता है। कोई परिवर्तन या बदलाव पाए जाने पर उम्मीदवारी निरस्त हो सकती है। |
6. | ‘अपने विवरणों को सत्यापित करें’ ('VALIDATE YOUR DETAILS') बटन पर क्लिक करके अपने विवरणों को सत्यापित करें और ‘सेव करें और आगे बढ़ें ('SAVE & NEXT') बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन को सेव करें। |
7. | उम्मीदवार नीचे दिए गए पॉइंट "C" के अंतर्गत बताए गए फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन और अपलोड करने से संबंधित दिशानिर्देशों में दिए गए विनिर्देशों के आधार पर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। |
8. | उम्मीदवार आवेदन पत्र के अन्य विवरणों को भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। |
9. | “अंतिम प्रस्तुति” ("FINAL SUBMIT") से पहले सम्पूर्ण आवेदन पत्र का पूर्वदर्शन और जांचने के लिए “पूर्वदर्शन टैब” (Preview Tab) पर क्लिक करें। |
10. | जरूरत पड़ने पर विवरणों को संशोधित करें, और अपलोड किए गए फोटो और हस्ताक्षर और भरे गए अन्य विवरणों की जांच करने और उनकी सटीकता को सुनिश्चित करने के बाद ही ‘अंतिम प्रस्तुति’ ('FINAL SUBMIT') पर क्लिक करें। |
B. फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन और अपलोड करने से संबंधित दिशानिर्देश
. | फोटो में चेहरा या हस्ताक्षर साफ़ न होने पर आवेदन को अस्वीकार किया जा सकता है। ऐसी परिस्थिति में उम्मीदवार आवेदन को सम्पादित कर सकता है और फोटो / हस्ताक्षर को फिर से अपलोड कर सकता है। |
फोटो की छवि:
- फोटो, हाल ही में खींचा हुआ, पासपोर्ट के आकार का और रंगीन होना चाहिए।
- फोटो में पृष्ठभूमि हल्के रंग की होनी चाहिए, अच्छा हो यदि सफ़ेद रंग की पृष्ठभूमि हो, और फोटो रंगीन होनी चाहिए। फोटो खिंचवाते समय चेहरे को आराम वाली स्थिति में रखते हुए कैमरे में सीधा देखें।
- यदि फोटो धूपिया दिन में लिया जा रहा हो तो ध्यान रखें कि सूर्य आपके पीछे हो या खुद को छाया में रखें ताकि आपकी आँखें अधखुली न रहे और कोई कठोर छाया न रहे।
- यदि आपको फ्लैश का इस्तेमाल करना पड़े तो सुनिश्चित करें कि “लाल-आँख” न हो।
- यदि आप चश्मा पहनते हैं तो सुनिश्चित करें कि कोई परावर्तन न हो और आपके आँखें साफ़-साफ़ दिखाई दे सकें।
- टोपी, टोप और गहरे रंग के चश्मे स्वीकार्य नहीं हैं। धार्मिक टोपी या पगड़ी की अनुमति है लेकिन इससे आपका चेहरा नहीं ढंका होना चाहिए।
- आयाम 200 x 230 पिक्सेल (मुख्यतः)
- फ़ाइल का आकार 20 से 50 केबी के बीच होना चाहिए
- सुनिश्चित करें कि स्कैन किए गए इमेज का आकार 50 केबी से अधिक न हो। यदि फ़ाइल का आकार 50 केबी से अधिक हो तो स्कैन करते समय स्कैनर की सेटिंग्स जैसे डीपीआई रिजोल्यूशन, नंबर ऑफ़ कलर्स इत्यादि को एडजस्ट करें।
हस्ताक्षर की छवि:
- आवेदक को काली स्याही वाले कलम से सफ़ेद कागज पर हस्ताक्षर करना होता है।
- हस्ताक्षर पर सिर्फ और सिर्फ आवेदक द्वारा ही हस्ताक्षर किया जाना चाहिए, किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं।
- हस्ताक्षर का इस्तेमाल कॉल लेटर में डालने के लिए और जहाँ कहीं जरूरत हो वहाँ किया जाएगा।
- परीक्षा के समय कॉल लेटर और उपस्थिति पत्र में प्राप्त किया गया आवेदक का हस्ताक्षर अपलोड किए गए हस्ताक्षर से मेल खाना चाहिए। मेल न खाने पर उम्मीदवार को योग्य ठहराया जा सकता है।
- फ़ाइल का आकार 10 से 20 केबी के बीच होना चाहिए।
- सुनिश्चित करें कि स्कैन किए गए इमेज का आकार 20 केबी से अधिक न हो।
फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करने का तरीका:
- स्कैनर का रिजोल्यूशन कम से कम 200 डीपीआई (डॉट्स प्रति इंच) पर सेट करें
- “कलर” (Color) को “ट्रू कलर” (True Color) पर सेट करें
- फ़ाइल का आकार ऊपर बताए गए अनुसार रखें
- स्कैनर में इमेज को फोटो/हस्ताक्षर के किनारे तक क्रॉप कर लें, उसके बाद इमेज को अंतिम आकार में क्रॉप करने के लिए अपलोड एडिटर का इस्तेमाल करें (जैसा कि ऊपर बताया गया है)।
- इमेज फ़ाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट का होना चाहिए। फ़ाइल के नाम का एक उदाहरण है: image01.jpg या image01.jpeg. फोल्डर की फाइलों को सूचीबद्ध करके या माउस को फ़ाइल इमेज आइकन पर ले जाकर इमेज के आयामों की जांच की जा सकती है।एमएस विंडोज (MS Windows) /एमएस ऑफिस (MS Office) का इस्तेमाल करने वाले उम्मीदवार एमएस पेंट (MS Paint) या एमएस ऑफिस पिक्चर मैनेजर का इस्तेमाल करके फोटो और हस्ताक्षर को क्रमशः 50 केबी और 20 केबी के भीतर .jpeg फॉर्मेट में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी फॉर्मेट में स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर को फ़ाइल मेनू में ‘सेव एज’ ('Save As') विकल्प का इस्तेमाल करके .jpg फॉर्मेट में सेव किया जा सकता है और crop और उसके बाद “रीसाइज” (resize) विकल्प का इस्तेमाल करके आकार को घटाकर 50 केबी (फोटो) और 20 केबी (हस्ताक्षर) तक लाया जा सकता है। ‘छवि’ मेनू में पिक्सल आकार के लिए कृपया बिंदु (i) और (ii) देखें। अन्य फोटो संपादकों में भी ऐसे विकल्प उपलब्ध हैं।
यदि फ़ाइल का आकार और फॉर्मेट वैसा नहीं है जैसा कि निर्धारित है तो त्रुटि संदेश प्रदर्शित होगा।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए लिंक प्रदान किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए लिंक प्रदान किया जाएगा।
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए प्रक्रिया
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए दो अलग लिंक होंगे
- संबंधित लिंक पर क्लिक करें “फोटोग्राफ/हस्ताक्षर अपलोड”
- ब्राउज़ करें और जहां स्कैन किया हुई फोटो/हस्ताक्षर फ़ाइल सहेजी हुई है उस स्थान का चयन करें।
- फ़ाइल पर क्लिक करके इसका चयन करें
- ‘अपलोड’ बटन पर क्लिक करें
C. स्कैन और अपलोड के अनुलग्नकों हेतु दिशानिर्देश
. | फोटो में चेहरा या हस्ताक्षर साफ़ न होने पर आवेदन को अस्वीकार किया जा सकता है। उम्मीदवार ऐसे मामले में आवेदन संपादित और फोटोग्राफ को फिर से अपलोड कर सकता है। |
स्कैन की हुई छवि:
- स्कैन की हुई छवि फोटो शैली में रंगीन तस्वीर होनी चाहिए।
- फ़ाइल का आकार 20केबी–100केबी के बीच होना चाहिए
- सुनिश्चित करें कि स्कैन की हुई छवि का आकार 100केबी से अधिक न हो। यदि फ़ाइल का आकार 100केबी से अधिक है तो स्कैनिंग की प्रक्रिया के दौरान स्कैनर की सेटिंग्स जैसे डीपीआई रेज़लूशन, रंगों की संख्या आदि को समायोजित करें।
यदि फ़ाइल का आकार और फॉर्मेट वैसा नहीं है जैसा कि निर्धारित है तो त्रुटि संदेश प्रदर्शित होगा।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए लिंक प्रदान किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए लिंक प्रदान किया जाएगा।
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए प्रक्रिया
- अनुलग्नकों में स्कैन की हुई प्रति अपलोड करने के लिए सात अलग-अलग लिंक होंगे
- “स्कैन की हुई प्रति अपलोड करें’’ संबंधित लिंक पर क्लिक करें
- ब्राउज़ करें और जहां स्कैन की हुई फोटो फ़ाइल सहेजी हुई है उस स्थान का चयन करें।
- फ़ाइल पर क्लिक करके इसका चयन करें
- ‘अपलोड’ बटन पर क्लिक करें
D. सहायक दस्तावेजों का स्कैन और अपलोड (वैकल्पिक)
E. सहायक दस्तावेजों और फीस के साथ आवेदन भेजना
भरे हुए आवेदन फॉर्म की हस्ताक्षरित प्रति सहायक दस्तावेजों तथा फीस के साथ निदेशक, खान सुरक्षा (परीक्षा) और सचिव, खान परीक्षा बोर्ड, खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद -826001 (झारखंड) को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से 24 जुलाई 2015 (शाम को 5:00 बजे से पहले) से पहले पहुंच जानी चाहिए। निर्धारित अवधि में प्राप्त नहीं हुए आवेदन (किसी भी कारण से), अनुक्रमांक आवंटित किए जाने के लिए संसाधित नहीं किए जाएंगे और न ही प्रवेश सूची में या अस्वीकृत आवेदनों की सूची में इनकी स्थिति दिखाई देगी।
आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवार को इसे डीजीएमएस को भेजने से पूर्व इस पर अपना नाम और पिता का नाम हिंदी में लिखना चाहिए।
प्रत्येक आवेदन के साथ निम्नलिखित संलग्न होना चाहिए:
(i) हाल ही में साक्ष्यांकित 4 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ जिन पर सामने की ओर स्पष्ट रूप से नाम लिखा हो
(ii) सभी प्रमाणपत्रों की विधिवत साक्ष्यांकित प्रतियां प्रस्तुत की जानी चाहिए। तथापि, चिकित्सा, चरित्र और व्यवहारिक अनुभव प्रमाणपत्र केवल मूल रूप से प्रस्तुत किए जाने चाहिए।
आवेदन केवल डाक से प्राप्त किए जाएंगे और दस्ती/व्यक्तिगत डिलीवरी स्वीकार नहीं की जाएगी।
नोट: कृपया नोट करें कि उम्मीदवार का नाम, श्रेणी, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, परीक्षा केंद्र आदि सहित ऑनलाइन आवेदन में उल्लिखित सभी विवरणों को अंतिम माना जाएगा और ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जाने के बाद इसमें कोई बदलाव/संशोधन करने की अनुमति नहीं होगी। अत: उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ध्यान से भरने हेतु सूचित किया जाता है क्योंकि ब्यौरे में बदलाव के संबंध में किसी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। बोर्ड आवेदन में अपूर्ण ब्यौरे प्रदान किए जाने या आवेदन फॉर्म में अपेक्षित ब्यौरे प्रदान करने हुई चूक से उत्पन्न किसी भी परिणाम के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन जो किसी भी तरह से अपूर्ण है जैसे कि ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए फोटोग्राफ और हस्ताक्षर उचित आकार के नहीं है/फीस का भुगतान असफल हुआ था, को वैध नहीं माना जाएगा। उम्मीदवारों को भारी लोड के कारण इंटरनेट/वेबसाइट बंद हो जाने के कारण वेबसाइट पर कनेक्शन न लगने/असमर्थता/विफलता की संभावना से बचने के लिए उनके अपने हित में अंतिम तारीख से काफी पहले ऑनलाइन आवेदन करने और फीस/प्रज्ञापन प्रभार जमा करने के लिए अंतिम तारीख तक प्रतीक्षा न करने हेतु सूचित किया जाता है। बोर्ड उपरोक्त कारणों या अन्य किसी कारण से अंतिम तारीख को उम्मीदवारों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत करने में समर्थ न होने के लिए उनके प्रति जिम्मेदार नहीं होगा। कृपया नोट करें कि उपरोक्त प्रक्रिया आवेदन करने की एकमात्र वैध प्रक्रिया है। आवेदन की किसी अन्य पद्धति या अपूर्ण चरणों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऐसे आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। आवेदक द्वारा अपने आवेदन में दी गई कोई भी सूचना उम्मीदवार पर व्यक्तिगत रूप से बाध्य होगी और बाद के चरण में उसके द्वारा प्रदान की गई सूचना/ब्यौरों के फ़र्ज़ी पाए जाने पर वह अभियोजन/दीवानी परिणाम के लिए उत्तरदायी होगा।
**************
0 komentar:
Post a Comment